बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 113 अंक गिरा और निफ्टी 11977 पर खुला

Friday, Nov 08, 2019 - 09:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 112.89 अंक यानी 0.28 फीसदी गिरकर 40,540.85 पर और निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.29 फीसदी गिरकर 11,977.25 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 10 अंक बढ़कर 30642 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स 0.19 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
ज़ी एंटरटेनमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया

टॉप लूजर्स
UPL, भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, वेदांता, टाटा स्टील, सन फार्मा, आईटीसी

Supreet Kaur

Advertising