शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सैंसेक्स 32400 से नीचे

Thursday, Aug 03, 2017 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्लीः आज शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स में 50 अंक गिरकर 32450 के नीचे आ गया है। वहीं निफ्टी अपने पिछले स्तरों के करीब ही खुला है। फिलहाल सैंसेक्स 78 अंक की गिरावट के साथ 32398 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 20 अंक की गिरावट के साथ 10061 के स्तर पर है। आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट का रुख है। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स में है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, रियल्टी, मेटल, एफ.एम.सी.जी. और इंफ्रा शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी टूट गया है, जबकि निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 24870 के नीचे नजर आ रहा है। हालांकि आई.टी., फार्मा और एनर्जी शेयरों में खरीदारी आई है। निफ्टी का आई.टी. इंडेक्स 0.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ गया है।

Advertising