बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 97 अंक गिरा और निफ्टी 10930 पर बंद

Friday, Sep 28, 2018 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 97.03 अंक यानि 0.27 फीसदी गिरकर 36,227.14 पर और निफ्टी 47.10 अंक यानि 0.43 फीसदी गिरकर 10,930.45 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.61 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.41 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.87 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
फार्मा, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 95 अंक बढ़कर 25119 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.27 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 2.32 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.08 फीसदी, निफ्टी मेटल में 5.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी, विप्रो, आईटीसी, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
यस बैंक, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प,कोल इंडिया

Supreet Kaur

Advertising