बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 71 अंक गिरा और निफ्टी 10750 पर बंद

Thursday, Jul 05, 2018 - 03:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 70.85 अंक यानि 0.20 फीसदी गिरकर 35,574.55 पर और निफ्टी 20.15 अंक यानि 0.19 फीसदी गिरकर 10,749.75 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.71 फीसदी बढ़कर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.70 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंकिंग, ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 69 अंक चढ़कर 26503 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.33 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.10 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी ऑटो में 0.10 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

RIL के शेयर में गिरावट
AGM के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.76 फीसदी तक तेजी दिखी। बुधवार की क्लोजिंग 990 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले गुरूवार को शेयर का भाव 1009 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया। हालांकि एजीएम के बाद शेयर में 2 फीसदी की गिरावट दिख रही है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, बजाज ऑटो

टॉप लूजर्स
टाइटन, इंफोसिस, टाटा स्टील, वेदांता, सन फार्मा, रिलायंस

Supreet Kaur

Advertising