बाजार ने गंवाई बढ़त, सैंसेक्स 63 अंक गिरा और निफ्टी 10530 के करीब बंद

Wednesday, Apr 18, 2018 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 63.38 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 34,331.68 पर और निफ्टी 22.50 अंक यानि 0.21 फीसदी गिरकर 10,526.20 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.07 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.01 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर गिरे
बैंकिंग, ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.85 फीसदी, निफ्टी ऑटो 0.53 फीसदी, आईटी शेयर 0.29 फीसदी और फार्मा शेयर 0.43 फीसदी लुढ़के हैं। एफएमसीजी शेयरों में 1.74 फीसदी और मेटल शेयरों में 0.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

80 हजार के लेवल पर पहुंचने वाला पहला शेयर बना MRF
टायर मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी एमआरएफ का शेयर बुधवार को रिकॉर्ड 80 हजार रुपए के भाव पर पहुंच गया। यह देश का पहला स्टॉक जो 80 हजार के स्तर को छुआ है।

टॉप गेनर्स
आईटीसी, विप्रो, अल्ट्रा टेक सीमेंट, गेल, टाटा स्टील, एनटीपीसी, भारती एयरटेल

टॉप लूजर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचपीसीएल, एक्सिस बैंक, टाइटन, लुपिन, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, कोल इंडिया

Supreet Kaur

Advertising