धनतेरस पर शेयर बाजार कमजोर, सेंसेक्स 60 अंक टूटा

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 03:42 PM (IST)

मुंबईः रुपए में गिरावट और एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। धनतेरस के मौके पर सेंसेक्स 60.73 अंकों की गिरावट के साथ 34,950.92 और निफ्टी 29.00 की गिरावट के सात 10,524.00 पर बंद हुआ। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 35 हजार के नीचे फिसल गया। वहीं निफ्टी 40 अंक गिरकर 10,500 के करीब आ गया। निफ्टी पर रियल्टी, आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी है। हैवीवेट शेयरों ICICI बैंक, HDFC, कोटक बैंक, HDFC बैंक, एचयूएल में बिकवाली दिख रही है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर भी लुढ़के
लार्जकैप के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी गिरा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.13 फीसदी लुढ़का है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।

FPI द्वारा निकासी 2 साल के हाई पर
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर महीने में कैपिटल मार्टे से 38,900 करोड़ रुपए की निकासी की है। किसी महीने में की गई ये दो साल की सबसे बड़ी निकासी है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, रुपए में गिरावट और चालू खाता घाटे की खराब स्थिति इसकी वजह रही। इसी के साथ 2018 में अब तक विदेश निवेशकों ने प्रतिभूति बाजार (शेयर व डेट) से कुल 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक निकाले। इस दौरान, शेयर बाजार से 42,500 करोड़ रुपए और डेट मार्केट से 58,800 करोड़ रुपए की निकासी हुई।

टॉप गेनर
एसबीआई, ऐक्सिस बैंक, विप्रो, कोयला इंडिया, बजाज ऑटो

टॉप लूजर
सिप्ला, आईओसी, इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, एचपीसीएल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News