बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 56 अंक गिरकर 32814 और निफ्टी 10118 पर खुला

Tuesday, Dec 05, 2017 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्लीः रेटिंग एजैंसी फिच के ग्रोथ अनुमान से आर्थिक मोर्चे पर केन्द्र की मोदी सरकार को झटका दिया है। फिच ने न सिर्फ इस वित्त वर्ष के लिए भारत की जी.डी.पी. का अनुमान घटा दिया है बल्कि अगले वित्त वर्ष के ग्रोथ अनुमान में भी कटौती की है। एजैंसी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भारत की जी.डी.पी. 6.9  की जगह 6.7 प्रतिशत रह सकती है। इन्हीं संकेतों की वजह से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 55.69 अंक यानि 0.17 फीसदी गिरकर 32,814.03 पर और निफ्टी 9.50 अंक यानि 0.09 फीसदी गिरकर 10,118.25 पर खुला। निवेशकों की नजर आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा होने वाली द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक पर भी रहेगी। फिलहाल सैंसेक्स 44 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 32,825 के स्तर पर और निफ्टी 17 अंक यानि 0.2 फीसदी लुढ़ककर 10111 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की दबाव नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 25,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

टॉप गेनर्स
बॉश, भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर, एचपीसीएल, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, सिप्ला, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
एनटीपीसी, विप्रो, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, जी एंटरटेनमेंट ,हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स

Advertising