सैंसेक्स 50 अंक गिरा, निफ्टी 10200 के करीब

Tuesday, Apr 03, 2018 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्वोबल मार्केट से मिले संकेतों से कमजोर शुरूआत के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। हैवीवेट ओएनजीसी, एचडीएफसी, एचयूएल, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईटीसी में कमजोरी से बाजार में दबाव है। हालांकि सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी नजर आ रही है। फिलहाल सैंसेक्स 43 अंक की गिरावट के साथ 33212 औऱ निफ्टी 20 अंक गिरकर 10192 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले, सैंसेक्स 58 अंक गिरकर 33,197 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 25 अंक की गिरावट के साथ 10,187 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,181.85 तक लुढ़का था जबकि सैंसेक्स ने 33,158.6 तक फिसला था।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़ा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की तेजी आई है। मिडकैप शेयरों में एनबीसीसी, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, टाटा केमिकल, एलटीआई, इंडियन बैंक, आईडीबीआई, कैनरा बैंक, गृह फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग, सेंट्रल बैंक, मुथूट फाइनेंस 1.50-6.39 फीसदी तक बढ़े हैं।

  

jyoti choudhary

Advertising