बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 377.81 अंक टूटा

Thursday, Jan 03, 2019 - 03:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को शेयर बादार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 377.81 अंक (1.05%) टूटकर 35,513.71 जबकि निफ्टी 120.25 अंक (1.11%) की कमजोरी के साथ 10,672.25 पर बंद हुआ।

कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी एवं घरेलू निवेशकों की भारी बिकवाली से सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से ज्यादा गिर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 103.90 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,787.62 अंक पर आ गया। बुधवार को सेंसेक्स 363.05 अंक गिरकर 35,891.52 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 28.85 अंक यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 10,763.65 अंक पर आ गया।

कारोबारियों ने कहा कि अगले सप्ताह आने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। इसके अलावा विदेशी निवेशकों के साथ-साथ घरेलू निवेशकों की भारी बिकवाली से भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव रहा। बंबई शेयर बाजार के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 621.06 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 226.18 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे।

टॉप गेनर
सिप्ला, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस

टॉप लूजर
एचपीसीएल, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, आईओसी
 

jyoti choudhary

Advertising