शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 415 अंक लुढ़का और निफ्टी 11400 पर

Monday, Sep 17, 2018 - 01:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण आज भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के दौरान बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 415 अंकों तक टूट गया और निफ्टी 11400 के नीचे फिसल गया। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स आज 62.83 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 38,027.81 पर और निफ्टी 50.25 अंक यानी 0.44 फीसदी गिरकर 11,464.95 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.04 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 161 अंक गिरकर 27002 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.50 फीसदी और निफ्टी फार्मा में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल नजर आ रहा है। आज जापान का बाजार निक्केई बंद है। वहीं, हैंग सेंग 262 अंक यानी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 27,025 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 36 अंक यानी 0.3 फीसदी गिरकर 11,511 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.5 फीसदी लुढ़का है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट की चाल सपाट नजर आ रही है।

टॉप गेनर्स
कोल इंडिया, सिप्ला, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, यस बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा

टॉप लूजर्स
एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा, एसबीआई

Supreet Kaur

Advertising