शेयर बाजार सपाट, सैंसेक्स 4 अंक गिरा और निफ्टी 10730 पर खुला

Friday, Jun 22, 2018 - 09:23 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 3.97 अंक यानि 0.01 फीसदी गिरकर 35,428.42 पर और निफ्टी 10 अंक यानि 0.09 फीसदी गिरकर 10,731 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयर में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, आईटी, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1 अंक गिरकर 26497 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी आईटी में 0.01 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.08 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.27 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 196.10 अंक यानि 0.80 फीसदी गिरकर 24,461.70 के स्तर पर, नैस्डैक 68.56 अंक यानि 0.88 फीसदी बढ़कर 7,712.95 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.56 अंक यानि 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,749.76 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है और कोस्पी को छोड़कर सभी अहम एशियाई इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। जापान का बाजार निक्केई 0.86 फीसदी की कमजोरी के साथ 22500 के पास, एसजीएक्स निफ्टी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 10710 के स्तर के आसपास, कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.27 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी

टॉप लूजर्स
यूपीएल, कोल इंडिया, वेदांता, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, एशियन पेंट्स, रिलायंस


 

Supreet Kaur

Advertising