बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 39 अंक गिरकर 33640 पर खुला

Monday, Nov 27, 2017 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 38.73 अंक यानि 0.11 फीसदी गिरकर 33,640.51 पर और निफ्टी 28.65 अंक यानि 0.28 फीसदी गिरकर  10,361.05 पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 79 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 33,600 के स्तर पर और निफ्टी 31 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 10,359 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 25,690 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.15 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है।

टॉप गेनर्स
ओएनजीसी, लार्सन, बॉश, पावर ग्रिड कॉर्प, ल्युपिन, एनटीपीसी, एम एंड एम, एचडीएफसी बैंक

टॉप लूजर्स
सन फार्मा, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, वेदान्ता, टाटा मोटर्स, भेल

Advertising