रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे बाजार पर बिकवाली का प्रेशर, सेंसेक्स 382 अंक कमजोर

Tuesday, May 21, 2019 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः मंगलवार को शेयर बाजार के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद अचानक बिकवाली हावी हो गई। सेंसेक्स 382.87 अंकों की गिरावट के साथ 38969.80 जबकि निफ्टी 119.15 अंक गिरकर 11,709.10 पर बंद हुआ। 

इससे पहले सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ 38,900 के करीब कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 120 अंक कमजोर होकर 11,700 से ऊपर बना हुआ था। निफ्टी में सबसे ज्यादा 8 फीसदी की गिरावट टाटा मोटर्स में देखने को मिल रही। एक दिन पहले ही टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2018-19 के नतीजे घोषित किए थे, जिसमें कंपनी को भारी घाटा हुआ था। कारोबारी सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स 46.03 अंकों की बढ़त के साथ 39,398.70 पर खुला। वहीं निफ्टी में भी तेजी दर्ज की गई है, जो 25.25 अंकों की बढ़त के साथ 11.834 पर खुला। इससे पहले लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल्स में एनडीए की जीत के अनुमानों के चलते बीते दो दिन से बाजार में अच्छी मजबूती बनी हुई थी।

ऑटो शेयरों में भारी गिरावट
टाटा मोटर्स की अगुआई में ऑटो शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स जहां लगभग 8 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प में 2 से 4 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार हो रह है। ऑटो कलपुर्जों के बिजनेस से जुड़ी मदरसन सूमी में 5 फीसदी, भारत फोर्ज में 4 फीसदी, एक्साइड इंडस्ट्रीज में 2.80 फीसदी कमजोरी बनी हुई है।

jyoti choudhary

Advertising