शेयर बाजारः सेंसेक्स 344 अंक गिरा और निफ्टी 10125 पर बंद

Thursday, Oct 25, 2018 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 343.87 अंक यानी 1.01 फीसदी गिरकर 33,690.09 पर और निफ्टी 99.85 अंक यानी 0.98 फीसदी गिरकर 10,124.90 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.98 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.53 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 235 अंक गिरकर 24829 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.92 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.87 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
विप्रो, एचसीएल टेक, कोल इंडिया, आईओसी, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा

टॉप लूजर्स
भारती एयरटेल, यूपीएल, वेदांता, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी

Supreet Kaur

Advertising