शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 336 अंक लुढ़का और निफ्टी 12050 के स्तर पर बंद

Friday, Nov 29, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 336.36 अंक यानी 0.82 फीसदी गिरकर 40,793.81 पर और निफ्टी 101.35 अंक यानी 0.83 फीसदी गिरकर 12,049.80 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी इंडेक्स 177 अंक गिरकर 31946 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, फार्मा इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.82 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.01 फीसदी गिरकर बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
भारती इंफ्राटेल, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा

टॉप लूजर्स
ज़ी एंटरटेनमेंट, यस बैंक, एचयूएल, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा

Supreet Kaur

Advertising