बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 320 अंक लुढ़का और निफ्टी 11084 के स्तर पर

Tuesday, Jul 30, 2019 - 03:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कारोबार के दौरान आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 105.05 अंक यानी 0.85 फीसदी गिरकर 37,367.25 पर और निफ्टी 105.05 अंक यानी 0.94 फीसदी गिरकर 11,084.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 117.16 अंक यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 37,803.53 पर और निफ्टी 11.90 अंक यानी 0.11 फीसदी बढ़कर 11,201.10 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.93 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.41 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 472 अंक गिरकर 28823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
ग्रासिम, आयशर मोटर्स, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स

टॉप लूजर्स
रेड्डीज़ लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प, आईओसी, हिंडाल्को, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा

Supreet Kaur

Advertising