बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 268 अंक लुढ़का और निफ्टी 10918 पर बंद

Wednesday, Aug 21, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 267.64 अंक यानी 0.72 फीसदी गिरकर 37,060.37 पर और निफ्टी 98.30 अंक यानी 0.89 फीसदी गिरकर 10,918.70 के स्तर पर बंद हुआ।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.43 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.32 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.54 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 267 अंक गिरकर 27715 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 3.01 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.31 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचयूएल

टॉप लूजर्स
टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, ग्रासिम, टाटा स्टील, कोल इंडिया, ओएनजीसी

Supreet Kaur

Advertising