बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, सैंसेक्स 25 अंक टूटा

Monday, Jun 04, 2018 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्लीः तेज शुरूआत के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से गिरावट हावी हो गई है। हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एचयूएल, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी और मारुति में कमजोरी से सेंसेक्स ने पूरी बढ़त गंवा दी है। वहीं निफ्टी 10700 के करीब आ गया है। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स ऊपरी से 378 प्वाइंट्स गिर गया है, जबकि निफ्टी ऊपर से 80 अंक टूटा है। एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में आई है। 

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर लुढ़के
शुरुआती तेजी के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.07 फीसदी टूट गया है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट आई है। 

बैंक, रियल्टी इंडेक्स गिरे, मेटल-फार्मा में बढ़त
कारोबार के दौरान सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर बैंक और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.22 फीसदी टूटकर 26,632.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.77 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.26 फीसदी की गिरावट आई है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी गिरा है। हालांकि निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.22 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.45 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.78 फीसदी बढ़ा है।

jyoti choudhary

Advertising