शेयर बाजार फिर धड़ाम, सेंसेक्स 487 अंक गिरकर 37789 पर बंद

Wednesday, May 08, 2019 - 03:47 PM (IST)

मुंबईः शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 487.50 अंक की 138.45 गिरावट के साथ 37,789.13 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 138.45 प्वाइंट नीचे 11,359.45 पर हुई। बीएसई पर जी एंटरटेनमेंट का शेयर 10% लुढ़क गया। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका से दुनियाभर के बाजार बिकवाली के दबाव में हैं। भारतीय बाजार पर भी इसका असर हो रहा है। कंज्यूमर कंपनियों और निजी बैंकों के तिमाही नतीजे अनुमान से कम रहने से भी निवेशकों के मन में चिंता है। 

सेंसेक्स के 30 में से 24 और निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया। वेदांता का शेयर 4% गिर गया। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 46% घटने की वजह से शेयर पर दबाव देखा जा रहा है। कंपनी ने मंगलवार को तिमाही नतीजे घोषित किए थे। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयरों में 1% से ज्यादा गिरावट आ गई। उधर एचसीएल टेक, पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 0.5 से 1% तक बढ़त दर्ज की गई।

jyoti choudhary

Advertising