बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 239 अंक टूटा और निफ्टी 10680 के करीब बंद

Thursday, May 17, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 238.76 अंक यानि 0.67 फीसदी गिरकर 35,149.12 पर और निफ्टी 58.40 अंक 0.54 यानि फीसदी गिरकर 10,682.70 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.37 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ 26073 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी एफएमसीजी में 1.28 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.09 फीसदी, आईटी में 0.15 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टाटा स्टील का शेयर 5 फीसदी तक टूटा 
वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में टाटा स्टील के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। 31 मार्च, 2018 में समाप्त क्वार्टर के दौरान टाटा स्टील ने 14,688.02 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल के समान क्वार्टर के दौरान उसे 1,168 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। बेहतर नतीजे के बावजूद आज टाटा स्टील का दिन के ऊपरी स्तर से 5 फीसदी तक टूट गया। स्टॉक्स में गिरावट से कंपनी की मार्केट कैप 3300 करोड़ रुपए से ज्यादा घट गई।

टॉप गेनर्स
कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, विप्रो, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल

टॉप लूजर्स
हिंडाल्को, यूपीएल, आईटीसी, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, ऐक्सिस बैंक

Supreet Kaur

Advertising