बैंकिंग-रियल्टी शेयरों में बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्स 215 अंक गिरा

Monday, Jun 04, 2018 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग के साथ रियल्टी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना, जो कारोबार के अंत तक हावी रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215 अंक की गिरावट के साथ 35,012 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी 68 अंक टूटकर 10,628 के स्तर पर बंद हुआ। हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी, मारुति में गिरावट रही। हालांकि इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में तेजी रही। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ आईटी और मेटल बढ़त के साथ बंद हुए। 

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों बड़ी गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 15,723 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.13 फीसदी गिरकर 18,428 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,624 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, सेल, सन टीवी, रिलायंस निप्पॉन, क्रिसिल, सेंट्रल बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, बायर कॉर्प, आईजीएल 1.13 से 4.97 फीसदी तक बढ़े। वहीं अडानी पावर, टीवीएस मोटर्स, आईडीबीआई, आरकॉम, आईडीएफसी बैंक, एबीएफआरएल, एनबीसीसी, टाटा ग्लोबल, एमफैसिस, श्रीराम सिटी यूनियन, एमएफएसएल, टाटा पावर, रिलायंस पावर 5.61 से 2.98 फीसदी तक गिरे।

टॉप गेनर्स
डॉ रेड्डी लैब्स, इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस, टाटा स्टील 

टॉप लूजर्स
एचडीएफसी बैंक, अदानी बंदरगाह, भारती एयरटेल, एचयूएल, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा
 

jyoti choudhary

Advertising