बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 212 अंक लुढ़का और निफ्टी 11021 पर खुला

Wednesday, Jul 31, 2019 - 09:16 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 211.84 अंक यानी 0.57 फीसदी गिरकर 37,185.4 पर और निफ्टी 63.55 अंक यानी 0.57 फीसदी गिरकर 11,021.85 पर खुला। वाहन क्षेत्र को लेकर चिंताएं, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति, अमेरिका के रोजगार के आंकड़े तथा घरेलू स्तर पर कंपनियों के मिले-जुले तिमाही परिणाम से पहले निवेशक थोड़े सतर्क दिख रहे हैं।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 220 अंक गिरकर 28622 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.77 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
ट्रेड टेंशन बढ़ने से कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 23.33 अंक यानि 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,198.02 के स्तर पर, नैस्डैक 19.71 अंक यानि 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,273.61 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 7.79 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,013.18 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 211.32 अंक यानी 0.97 फीसदी टूटकर 21,497.99 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 45.50 अंक यानि 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,052.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, इंडियाबुल्स हाउसिंग, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, यस बैंक

टॉप लूजर्स
टेक महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक, बीपीसीएल, हिंडाल्को, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टीसीएस, कोल इंडिया

Supreet Kaur

Advertising