बाजार में भारी गिरावट, सैंसेक्स 205 अंक गिरकर 32597 पर बंद

Wednesday, Dec 06, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने आज नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया हैं। बैंक ने रेपो रेट को 6 फीसदी पर ही बरकरार रखा है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के इस फैसले से आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 205.26 अंक यानि 0.63 फीसदी गिरकर 32,597.18 पर और निफ्टी 74.15 अंक यानि 0.73 फीसदी गिरकर 10,044.10 बंद हुआ।  कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 3.94 अंक यानि 0.01 फीसदी गिरकर 32,798.50 पर और निफ्टी 29.45 अंक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 10,088.80 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलैकप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में जोरदार गिरावट 
आईटी शेयरों को छोड़ आज सभी सेक्टर के शेयरों में दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 24,852 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.9 फीसदी की कमजोरी आई है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स
टेक महिंद्रा, रिलायंस, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, एचयूएल, इंफोसिस, भेल

टॉप लूजर्स
बॉश, आइशर मोटर्स, सन फार्मा, एचडीएफसी, हिंडाल्को, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक

Advertising