निफ्टी 9500 के नीचे, सैंसेक्स 125 अंक लुढ़का

Thursday, May 18, 2017 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर ग्लोबल संकेतों और एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते गुरुवार को घरेलू मार्कीट की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुआ। 30 शेयरों वाला बी.एस.ई. इंडेक्स सेंसेक्स 192 अंक गिरकर 30,467 पर और निफ्टी 73 अंक फिसलकर 9,453 के स्तर पर खुला। 

सभी शेयरों में बिकवाली
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफ.एम.सी.जी., मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। फिलहाल बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 126 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 30,533 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 43 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 9,483 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी लुढ़का
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक लुढ़का है। सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी लुढ़ककर 22,800 के नीचे आ गया है। 

Advertising