बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 162 अंक गिरा और निफ्टी 10500 के नीचे बंद

Wednesday, Feb 28, 2018 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली से बाजार में कमजोरी नजर आई। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 162.35 अंक यानि 0.47 फीसदी गिरकर 34,184.04 पर और निफ्टी 61.45 अंक यानि 0.58 फीसदी गिरकर 10,492.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सैंसेक्स 34076 के नीचे फिसल गया और निफ्टी 10461 अंक पर कारोबार करता दिखा।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में रिकवरी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 16,562.6 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 19,665 के स्तर पर बंद हुआ है।  बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,128 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी गिरकर 25,107.4 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज पीएसयू बैंक, आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है।

PNB के शेयरों में गिरावट
हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक ने अमेरिका में दिवालिया (बैंकरप्सी) घोषित किए जाने की अर्जी दी है। बैंकरप्सी की अर्जी दिए जाने की खबर से बुधवार को पीएनबी का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 20 महीने के लो लेवल पर आ गया।

टॉप गेनर्स
इंफोसिस, आइशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, एसबीआई

टॉप लूजर्स
वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, एचपीसीएल, एचयूएल, सन फार्मा, भेल

Advertising