बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 155 अंक लुढ़का और निफ्टी 11520 पर बंद

Tuesday, Sep 04, 2018 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 154.60 अंक यानि 0.40 फीसदी गिरकर 38,157.92 पर और निफ्टी 62.05 अंक यानि 0.54 फीसदी गिरकर 11,520.30 पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.60 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.04 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.72 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, ऑटो, मेटल में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 389 अंक गिरकर 27430 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 1.49 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.94 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, ऐक्सिस बैंक, विप्रो, रिलायंस

टॉप लूजर्स
ग्रासिम, टाइटन, एशियन पेंट्स, आइडिया, एसबीआई, अदानी पोर्ट्स, एचयूएल, कोल इंडिया

Supreet Kaur

Advertising