सैंसेक्स निफ्टी में मामूली बढ़त

Tuesday, Aug 23, 2016 - 05:40 PM (IST)

मुंबईः अमरीकी फेडरल रिजर्व की शुक्रवार को होने वाली बैठक में ब्याज दरों पर उसके संभावित रुख को लेकर निवेशकों के सतर्कता बरतने से आज सैंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त रही। बी.एस.ई. का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 4.67 अंक अर्थात 0.02 फीसदी बढ़कर 27,990.21 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 3.45 अंक यानी 0.04 फीसदी उठकर 8,632.60 अंक पर बंद हुआ। 

 

केंद्रीय बैंकों की शुक्रवार को होने वाली बैठक को फेड रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन के संबोधन में ब्याज दरों पर संकेत मिलने की उम्मीद को लेकर निवेशक सतर्कता बरतते दिखे, जिससे बाजार दबाव में रहा। इसके अलावा अगस्त का मासिक वायदा सौदा निपटान का दबाव भी निवेशकों पर रहा। शुुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 27.02 अंक की बढ़त के साथ 28012.56 अंक पर खुला और कुछ देर बाद 2028.98 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ लेकिन बिकवाली होने से बीच सत्र बाद यह 27854.43 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। 

 

हालांकि संभलने की कोशिशों की बदौलत अंत में पिछले दिवस के 27985.54 अंक के मुकाबले 4.67 अंक की मामूली बढ़त लेकर 27990.21 अंक पर रहा। निफ्टी 8628.35 अंक पर लगभग सपाट खुला। लिवाली के बल पर थोड़ी देर बाद यह 8642.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद 8580 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8629.15 अंक की तुलना में 3.45 अंक उठकर 8632.60 अंक पर बंद हुआ। 

 

बी.एस.ई. की बड़ी कम्पनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कम्पनियों की गिरावट ने भी बाजार पर दबाव बनाया। मिडकैप 0.28 फीसदी गिरकर 12945.30 अंक और स्मॉलकैप 0.07 फीसदी फिसलकर 12433.78 अंक पर रहा। इस दौरान बैंकिंग, दूरसंचार, टेक और आईटी कम्पनियों की 1.82 फीसदी तक की तेजी को छोड़कर बी.एस.ई. के शेष 16 समूहों पर बिकवाली हावी रही। तेल एवं गैस समूह ने सबसे अधिक 1.48 फीसदी नुकसान उठाया। वहीं, हैल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, पीएसयू, एफएमसीजी, पूंजीगत वस्तुएं और पावर समूह के शेयर 1.11 फीसदी तक गिरे।  

Advertising