शेयर बाजार में रौनक, सैंसेक्स 276 अंक बढ़कर बंद

Wednesday, Aug 23, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः अच्छे ग्लोबल संकेतों ने घरेलू बाजारों में जोश भरने का काम किया। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 276.16 अंक यानि 0.88 फीसदी बढ़कर 31,568.01 पर और निफ्टी 86.95 अंक यानि 0.89 फीसदी बढ़कर 9,852.50 पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश देखने को मिला है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

पी.एस.यू. बैंक स्टॉक चढ़े
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पावर और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 2.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.75 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 3.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.9 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है।

Advertising