बाजार का नया रिकॉर्ड, सैंसेक्स 34843 अंक पर और निफ्टी 10740 के पार बंद

Monday, Jan 15, 2018 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 251.12 अंक यानि 0.73 फीसदी बढ़कर 34,843.51 के स्तर पर और निफ्टी 60.30 अंक यानि 0.56 फीसदी बढ़कर 10,741.55 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,782.65 का रिकॉर्ड नया स्तर छुआ जबकि सैंसेक्स भी 34,963.69 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाने में कामयाब हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयर सपाट
दिग्गज शेयरों की तरह आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर नहीं आया। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 18,129 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी सपाट होकर 21,700 के पास बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 20,047 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
आज प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेस, मीडिया और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में जमकर खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ पहली बार 26,000 के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि ऑटो, आईटी, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

बाजार में तेजी का कारण
दिसंबर में थोक महंगाई तीन महीने में सबसे कम रही जिससे सरकार को कुछ राहत मिली है। खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से थोक महंगाई दर दिसंबर 2017 में 3.58 फीसदी रही जिसका असर आज बाजार पर देखने को मिला। कारोबारियों के अनुसार नवंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर दर 17 महीने के उच्च स्तर 8.4 प्रतिशत पर पहुंचने की खबर का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और लिवाली गतिविधियां बढ़ी। इसके अलावा इन्फोसिस का एकीकत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 38.3 प्रतिशत बढ़कर 5,129 करोड़ रुपए पहुंचने की खबर से आईटी कंपनी का शेयर 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,082 रुपए पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, अंबुजा सीमेंट, जी एंटरटेनमेंट, अल्ट्रा टेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील

टॉप लुजर्स
आइडिया सेल्युलर, आइशर मोटर्स, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, गेल, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भेल

Advertising