शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 792 अंक गिरा और निफ्टी 10316 पर बंद

Friday, Oct 05, 2018 - 03:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कोई बदलाव न करने और रुपए में बढ़ती गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 792.17 अंक यानी 2.25 फीसदी गिरकर 34,376.99 पर और निफ्टी 282.80 अंक यानी 2.67 फीसदी गिरकर 10,316.45 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज लगभग 900 अंकों तक लुढ़क गया और निफ्टी 10300 के नीचे फिसल गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.70 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.02 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.61 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 375 अंक गिरकर 24443 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 0.87 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 3.17 फीसदी, निफ्टी मेटल में 3.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार में गिरावट का कारण
रुपए में गिरावट का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 74 के स्तर पर पहुंच गया है। रुपए में जारी इस गिरावट ने बाजार का सेंटीमेंट कमजोर किया है। निवेशक रुपए में निवेश से दूरी बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होने की वजह बाजार में गिरावट बढ़ गई।

टॉप गेनर्स
टाइटन, इंफोसिस, टीसीएस, भारती इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक

टॉप लूजर्स
एचपीसीएल, बीपीसीएल, ओएनजीसी, गेल, एसबीआई, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस

Supreet Kaur

Advertising