सैंसेक्स 27300 के नीचे बंद, निफ्टी 15 अंक गिरा

Tuesday, Jan 17, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः आज घरेलू बाजारों में बिकवाली का दबाव हावी रहा। सैंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। कमजोरी के इस माहौल में निफ्टी 8400 के नीचे फिसल गया है, जबकि सैंसेक्स में 50 अंकों की कमजोरी आई है। घरेलू बाजारों ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन ऊपरी स्तरों से दबाव हावी हो गया। सैंसेक्स 52.5 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 27,235.7 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 15 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,398 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप शेयरों में आज सुस्ती का माहौल देखने को मिला है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है। वहीं, आज मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार पर दबाव दिखा है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी और बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 19,067 के स्तर पर बंद हुआ है। ऑटो शेयरों में भी थोड़ा दबाव देखने को मिला है।

हालांकि एफएमसीजी, आईटी और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.2 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का पावर इंडेक्स 0.5 फीसदी उछलकर बंद हुआ है। 

Advertising