सैंसेक्स 26300 पर बंद, निफ्टी 8100 के नीचे

Tuesday, Dec 20, 2016 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार आज भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है। आज के कारोबार में सैंसेक्स 26,435.56 तक पहुंचा था, तो निफ्टी 8,124.1 तक दस्तक दी थी। अंत में निफ्टी 8,100 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है, जबकि सैंसेक्स 26,300 के आसपास बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की कमजोरी आई है।

बैंक निफ्टी, मेटल में गिरावट
बैंकिंग, मेटल, फार्मा, ऑटो, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 18,070 के आसपास बंद हुआ है, तो निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.5 फीसदी की कमजोरी आई है।

निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में भी 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि आईटी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।
 

एसबीआई, बजाज ऑटो में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्यूलर, अरविंदो फार्मा, बॉश, यस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, ल्यूपिन और टाटा स्टील 4-1.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टीसीएस, अंबुजा सीमेंट, जी एंटरटेनमेंट, एसीसी, आईटीसी, गेल, कोल इंडिया और एनटीपीसी 2.2-1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

अदानी पावर, इंडियन बैंक में कमजोरी
मिडकैप शेयरों में इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, कंसाई नेरोलैक, पेट्रोनेट एलएनजी और अदानी पावर सबसे ज्यादा 4.8-3.7 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में मनधाना इंडस्ट्रीज, गीतांजलि जेम्स, ग्लोबल ऑफशोर, स्पेशियालिटी रेस्टोरेंट और गुड लक सबसे ज्यादा 10-5.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

Advertising