RBI की रेपो रेट घटाने की घोषणा के बाद सेंसेक्स 553 अंक टूटकर 39 हजार पर बंद

Thursday, Jun 06, 2019 - 04:19 PM (IST)

मुंबई: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो दर घटाने की घोषणा के बाद सेंसक्स गुरुवार को 553.82 अंक टूटकर 39,529.72 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 177.90 अंक के नुकसान 11,843.75 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले भी सुबह शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार सुस्ती में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31.03 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट में 40,052.51 अंक पर तथा एनएसई का निफ्टी 18.20 अंक यानी 0.15 प्रतिशत नरम रहकर 12,003.45 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी के शेयर 2.91 प्रतिशत गिरावट में चल रहे थे।

इनके इतर पावरग्रिड, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयर तेजी में रहे। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ईद के मौके पर बंद रहे थे। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 184.08 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 40,083.54 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 66.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत गिरकर 12,021.65 अंक पर रहा था। कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की द्वैमासिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती।

मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने घरेलू पूंजी बाजार में 416.08 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशक भी 355.42 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान मिश्रित रुख देखने को मिला।

Seema Sharma

Advertising