बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 71 अंक चढ़ा और निफ्टी 10160 के पार खुला

Thursday, Mar 22, 2018 - 09:34 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 70.81 अंक यानि 0.21 फीसदी बढ़कर 33,206.99 पर और निफ्टी 12.25 अंक यानि 0.12 फीसदी चढ़कर 10,167.50 पर खुला। वहीं यूएस फेड ने दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़कर 1.5-1.75 फीसदी हो गई हैं। यूएस फेड ने 2019 में दरों का अनुमान 2.7 फीसदी से बढ़ाकर 2.9 फीसदी किया है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव ही नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सुस्त है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दरें बढ़ाने के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। यूएस फेड के दरें बढ़ने के बाद अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.9 फीसदी पर पहुंच गई। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 45 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 24,682.3 के स्तर पर, नैस्डैक 19 अंक यानि 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,345.3 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 5 अंक यानि 0.2 फीसदी लुढ़क कर 2,711.9 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 143 अं क यानि 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 21,525 के स्तर पर, हैंग सेंग 112 अंक यानि 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 31,526 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 39 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 10,218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
सन फार्मा, ओएनजीसी, भारती इन्फ्राटेल, आइशर मोटर्स, वेदांता, टाटा मोटर्स, लार्सन

टॉप लूजर्स
भारती एयरटेल, विप्रो, बीपीसीएल, एस बी आई, आइडिया, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प

Punjab Kesari

Advertising