मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 623 अंक उछला, निफ्टी 11800 के पार

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित होकर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स 623.33 अंकों की तेजी के साथ 39434.72 अंक जबकि निफ्टी 187.05 अंकों की तेजी के साथ 11844.10 अंक पर बंद हुआ।

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 504.53 अंक उछल कर 39315.92 जबकि निफ्टी 152.55 अंकों की बढ़त के साथ 11809.60 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान 665.58 अंक के उछाल के साथ 39,476.97 तक पहुंचा। निफ्टी ने 91 प्वाइंट ऊपर 11,748 पर शुरुआत की। इंट्रा-डे में 202 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,859 का उच्च स्तर छुआ। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी हो रही है।

बजाज फाइनेंस के शेयर में 1.5% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 23 और निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 5%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3% और एसबीआई में 2% का उछाल आया। लार्सन एंड टूब्रो और भारती एयरटेल में 3.5% और बजाज फाइनेंस में 1.5% की तेजी आई। दूसरी ओर ओएनजीसी में 2.5% और बजाज ऑटो में 1.5% की गिरावट देखी गई। 

एनडीए की जीत से बाजार में खरीदारी: विश्लेषक
विश्लेषकों के मुताबिक एनडीए सरकार को फिर से सत्ता मिलने से सुधारों की प्रक्रिया जारी रहने की उम्मीद है इसलिए निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। गुरुवार को चुनाव के नतीजों के रुझान के साथ सेंसेक्स 1015 अंक चढ़कर पहली बार 40000 और निफ्टी 12000 के स्तर पर पहुंचा था। हालांकि, मुनाफावसूली हावी होने की वजह से दोनों इंडेक्स पूरी बढ़त गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News