2016 को तेजी के साथ विदाईः सैंसेक्स में 260 अंकों का उछाल

Friday, Dec 30, 2016 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों ने शानदार तेजी के साथ 2016 को विदाई दी है। सैंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 82 अंक  की मजबूती के साथ 8,186 के स्तर पर बंद हुआ है तो सैंसेक्स 260 अंक की तेजी के साथ 26,626.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी तेजी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.8 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

एफएमसीजी-फार्मा में तेजी
एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 18,177 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1.3 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

सन फार्मा, आईटीसी के शेयर्स उछले
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, गेल, सन फार्मा, आईटीसी, ग्रासिम, बीएचईएल और इंफोसिस 3.4-1.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में बजाज ऑटो 0.8 फीसदी, बीपीसीएल 0.7 फीसदी, डॉ रेड्डीज 0.5 फीसदी और टाटा स्टील 0.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

ओरिएंटल बैंक, नाल्को के शेयर्स में बढ़ौतरी
मिडकैप शेयरों में हैवेल्स इंडिया, मैरिको, ओरिएंटल बैंक, एलएंडटी फाइनेंस और नाल्को सबसे ज्यादा 4.5-2.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आर्कोटेक, जेंसार टेक, राय साहेब मिल्स, सिम्प्लेक्स इंफ्रा और सेटको ऑटो सबसे ज्यादा 19.4-9.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

Advertising