सैंसेक्स और निफ्टी 0.5% बढ़त के साथ हुए बंद

Wednesday, Nov 23, 2016 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली: शुरुआती कारोबार में बाजार में आज सीमित दायरे में कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 47 अंक और निफ्टी 10 अंक ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों के दम पर बाजार हरे निशान में बना हुआ है। इसके अलावा बाजार के छोटे और मझोले शेयरों से भी ताकत मिल रही है। सैंसेक्स और निफ्टी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। अब अंत में निफ्टी 8000 के ऊपर बंद हुआ है, तो सैंसेक्स भी 26000 के पार निकलने में कामयाब हुआ है।

मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
दिग्गज शेयरों के साथ आज मिड और स्मॉल कैप शेयर भी दम दिखा रहे हैं। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.4 फीसदी के बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।  बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी बढ़कर 12042.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11800 के ऊपर बंद हुआ है।

मेटल, फार्मा और रियल्टी में सबसे ज्यादा बढ़त
बैंकिग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी लाल निशान में चला गया है। बैंक निफ्टी 0.03 फीसदी घटकर 18540 के स्तर के आसपास आ गया है। वहीं बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी घटकर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आज मेटल, फार्मा, रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो आईटी और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 2.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.25 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में करीब 0.5 और आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 18541 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

ऑटो और आईटी में मामूली कमजोरी
फिलहाल कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

इन कंपनियों के शेयरों में आया उछाल
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और एलएंडटी 5.25-2.2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और मारुति सुजुकी 2.25-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में पीरामल एंटरप्राइजेज, बर्जर पेंट्स, रिलायंस इंफ्रा, बजाज होल्डिंग्स और कैडिला हेल्थ सबसे ज्यादा 10.5-5.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में अदानी ट्रांसमिशन, स्टैम्पेड कैपिटल, सु्ब्रोस, रामकृष्ण फोर्जिंग्स और ओरिएंट पेपर सबसे ज्यादा 20-12.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Advertising