share market: सेंसेक्स 52 और निफ्टी 14 अंक चढ़कर बंद

Thursday, Jan 17, 2019 - 03:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः  आज के कारोबार के अंत में  सेंसेक्स 52.79 अंक चढ़कर 36,374.08 अंक पर निफ्टी 14.90 अंक के लाभ से 10,905.20 अंक पर बंद हुआ। उठा-पटक के बीच बाजार आज बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुआ है। निफ्टी कई सेशंस की मेहनत के बाद आज 10900 के पार टिकने में कामयाब रहा। सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की तेजी आई है। बैंक निफ्टी भी 27500 के पार जाकर बंद हुआ है। लेकिन मिडकैप इंडेक्स आज भी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल, गेल, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक शामिल रहे। जबकि सन फार्मा, यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट और एसबीआई सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52.79 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 36374.08 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14.90 अंक यानि 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 10905.20 के स्तर पर बंद हुआ है जो इसका 2 हफ्तों का शीर्ष स्तर है।

Isha

Advertising