शेयर बाजार धड़ाम, सैंसेक्स 296 अंक और निफ्टी 9900 के नीचे बंद

Monday, Sep 25, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) के बिकवाल बने रहने तथा अर्थव्यवस्था की गति सुस्त पड़ने की आशंका से कमजोर हुई निवेश धारणा के कारण घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 295.81 अंक यानि 0.93 फीसदी गिरकर 31,626.63 पर और निफ्टी 91.80 अंक यानि 0.92 फीसदी गिरकर 9,872.60 पर बंद हुए हैं।

शेयर बाजार की शुरुआत भी आज गिरावट के साथ हुई। सैंसेक्स 64 अंक बढ़कर 31986 अंक पर और निफ्टी 4 अंक गिरकर 9960 के स्तर पर खुला। खुलते ही सैंसेक्स 150 अंक फिसल गया है, जबकि निफ्टी 9950 के नीचे लुढ़क गया था। शेयर बाजार पर एफ.पी.आई. की बिकवाली का काफी दबाव है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जैसे कोहराम मचा हुआ है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी लुढ़ककर 15440 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,150 के करीब बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर 16000 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में कमजोरी

बैंकिंग, ऑटो, एफ.एम.सी.जी., आई.टी., मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर 24,165 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1 फीसदी, आई.टी. इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 3.5 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।

टॉप गेनर्स
टाटा पावर, कोल इंडिया, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, रिलायंस, टी,सी.एस.

टॉप लूजर्स
ए.सी.सी., अदानी पोर्टस, आइडिया, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा

Advertising