लगातार तीसरे दिन लुढ़का शेयर बाजार

Friday, Dec 16, 2016 - 05:16 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव से होता हुआ लगातार तीसरे दिन गिरावट में बंद हुआ। बीएसई का सैंसेक्स 0.11 प्रतिशत यानी 29.51 अंक गिरकर 26,489.56 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.17 प्रतिशत यानी 14.15 अंक फिसलकर 8,139.45 अंक पर बंद हुआ। 

सैंसेक्स तथा निफ्टी दोनों की शुरूआत बढ़त के साथ हुई थी। सैंसेक्स 29.60 अंक चढ़कर 26,548.67 अंक पर खुला। कुछ देर बाद यह 26,594.55 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव हावी हो गया और यह लाल निशान में उतर गया। दोपहर तक 26,455.21 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसने एक बार फिर संभलने की कोशिश की और 2 बजे के बाद कुछ देर के लिए हरे निशान में आया भी लेकिन उस स्तर पर यह टिक न सका और गत दिवस की तुलना में 29.51 अंक नीचे 26,489.56 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव बना रहा।

सैंसेक्स की तरह यह भी ज्यादातर समय लाल निशान में ही रहा। यह 24.60 अंक की तेजी के साथ 8,178.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,178.70 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,127.45 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ गुरुवार की तुलना में 14.15 अंक टूटकर 8,139.45 अंक पर रहा। मंझोली कंपनियों पर दबाव कम रहा। बीएसई में मिडकैप 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 12,236.57 अंक पर आ गया। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत लुढ़ककर 12,113.52 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,775 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,490 में गिरावट और 1,121 में तेजी रही जबकि 184 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।  
 

Advertising