TCS और इंफोसिस में बिकवाली से सैंसेक्स फिसला

Friday, Jan 13, 2017 - 04:37 PM (IST)

मुंबईः एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेत तथा दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में हुई बिकवाली से आज 3 दिन बाद घरेलू शेयर बाजारों में मामूली गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 9.10 अंक फिसलकर 27,238.06 अंक पर बंद हुआ। 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.85 अंक टूटकर 8,400.35 अंक की गिरावट में रहा। सैंसेक्स की शुरूआत अच्छी रही। यह 130.85 अंक की तेजी के साथ 27,378.01 अंक पर खुला और कुछ ही देर में यह 27,459.75 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया लेकिन इसके बाद टीसीएस और इंफोसिस में शुरू हुई बिकवाली से आधे घंटे में ही यह लाल निशान में चला गया।  

टीसीएस के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नटराजन चंद्रशेखरन् को टाटा समूह का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव के इसके शेयरों में बिकवाली रही। हालांकि, शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी परिणाम के अनुसार तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा और मुनाफा 11.25 प्रतिशत बढ़ा है।  

इंफोसिस का प्रदर्शन भी तीसरी तिमाही में अच्छा रहा लेकिन पूरे वित्त वर्ष के लिए राजस्व अनुमान घटाने से उसके शेयरों में मुनाफा वसूली देखी गई। सैंसेक्स ने कारोबार के दौरान गिरावट से उबरने की कोशिश भी लेकिन दोनों दिग्गज कंपनियों के दबाव में हरे निशान में नहीं लौट पाया। कारोबार के दौरान 27,143.07 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 0.03 फीसदी यानी 9.10 प्रतिशत नीचे 27,238.06 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 50.45 अंक चढ़कर 8,457.65 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 8,461.05 अंक तथा निचला स्तर 8,373.15 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह 0.08 अंक फिसलकर 6.85 अंक पर रहा। 

मझौली कंपनियों पर भी दबाव रहा जबकि छोटी कंपनियों में मामूली तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.03 प्रतिशत गिरकर 12,639.03 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत चढ़कर 12,689.85 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,906 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,486 में गिरावट तथा 1,237 में बढ़त रही जबकि 183 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।  

Advertising