सपाट होकर बंद सैंसेक्स-निफ्टी, बैंक निफ्टी 0.8% टूटा

Wednesday, Jan 04, 2017 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः आज घरेलू बाजारों में सुस्ती के साथ सीमित दायरे में ही कारोबार देखने को मिला है। आज सैंसेक्स और निफ्टी की चाल सपाट ही रही है। निफ्टी 40 अंकों के दायरे में झूमता रहा, तो सैंसेक्स 120 अंकों के दायरे में ही नजर आया। अंत में निफ्टी 8200 के आसपास ही बंद हुआ है, जबकि सैंसेक्स 26500 के नीचे ही टिका है।

हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी मजबूती दिखी है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में सुस्ती देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंकिंग और ऑयल एंड गैस में बिकवाली से बाजार पर दबाव नजर आया है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी गिरकर 17,891 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है।

हालांकि आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 10 अंक गिरकर 26,633 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2 अंक गिरकर 8,190.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, बॉश, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एचयूएल और एसबीआई 2.3-0.8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, बीएचईएल, विप्रो और हीरो मोटो 3.5-1.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, अशोक लेलैंड, कंसाई नेरोलैक, टाइटन और अदानी पावर सबसे ज्यादा 5.3-2.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जुबिलैंट लाइफ, विपुल, अपार इंडस्ट्रीज, चंबल फर्टिलाइजर्स और नंदन डेनिम सबसे ज्यादा 12-10.4 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Advertising