बजट में सीनियर सिटीजन चाहते हैं टैक्स पर ज्यादा छूट

Thursday, Jan 25, 2018 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्लीः 1 फरवरी को सरकार द्वारा आम बजट पेश किया जा रहा। सभी क्षेत्रों को इस बजट से काफी उम्मीद है। हर कोई चाहता है कि इस बजट में हर वर्ग को कोई न कोई फायदा पंहुचे। सीनियर सिटीजन की भी उम्मीदें है कि वित्त मंत्री जब बजट पेश करेंगे तो उनके लिए भी टैक्स छूट का तोहफा लेकर आएं।

सीनियर सिटीजन की मांग है कि बजट में 5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट मिले। सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स छूट सीमा 3 लाख रुपए की गई है जबकि सुपर सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स छूट सीमा 5 लाख रुपए तय की गई है। ज्यादातर सीनियर सिटीडन ब्याज या किराए पर निर्भर मंहगाई बढ़ती जा रही है, ब्याज दरें घटती जा रही हैं। सीनियर सिटीजन का कहना है कि टैक्स की दरें मंहगाई के आधार तय हो। साथ ही सीनियर सिटीजन टैक्सपेयर्स का कहना है कि 50 साल तक टैक्स दे चुके सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स की देनदारी सरकार को खत्म करनी चाहिए।

Advertising