शेयर बाजार में फिर बिकवाली, सेंसेक्स 900 अंक तक टूटा, निफ्टी 17400 के नीचे पहुंचा

Friday, Mar 10, 2023 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। इसके बाद बाजार में बड़ी बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 900 अंकों से अधिक टूट गया। वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 17400 के लेवल के नीचे पहुंच गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बड़ी गिरावट दिख रही है।

फिलहाल सेंसेक्स 903.95 (-1.51%) अंकों की गिरावट के साथ 58,907.18 के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी इंडेक्स 259.75 (-1.48%) अंकों की गिरावट के साथ 17,329.85 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। अडानी एंटरप्राइजेस के शेयरों में पांच प्रतिशत की जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। 


 

jyoti choudhary

Advertising