‘भारत में काम नहीं करेगी सेल्फ ड्राइविंग कार’

Friday, Nov 04, 2016 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रमुख कार कंपनी मारति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव का मानना है स्वचालित या सेल्फ ड्राइविंग कार भारत में नहीं चल पाएगी क्योंकि ‘यहां कोई भी सड़क के नियमों का पालन नहीं करता है।’ भार्गव का यह बयान एेसे समय में आया है जबकि दुनिया भर में सेल्फ ड्राइविंग कारों की बहुत चर्चा है। वाहन उद्योग एेसे वाहनों को बड़ी उम्मीद की नजर से देख रहा है।

कल यहां एक कार्यक्रम में सेल्फ ड्राइविंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘मैं चाहूंगा कि लोग भारतीय हालात में इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करें और आजमाएं।’ उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि कोई प्रौद्योगिकी काम करेगी जबकि कोई किसी ड्राइविंग नियमों का पालन नहीं कर रहा हो, यहां कोई भी किसी प्रणाली का पालन नहीं करता। आप ग्राहक के व्यवहार का अनुमान लगाने वाली प्रौद्योगिकी कैसे बनाएंगे, कोई भी ग्राहक के व्यवहार के बारे में अनुमान नहीं लगा सकता।’  इसके साथ ही भार्गव ने आेला व उबर जैसी कैब कंपनियों को उद्योगों के लिए अच्छा बताया।

Advertising