सेबी कल देगा संदिग्ध मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी

Sunday, Sep 17, 2017 - 07:08 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सोमवार को अपने बोर्ड को संदिग्ध मुखौटा कंपनियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की जानकारी देगा, न मखौटा कंपनियों पर शेयर बाजार के जरिए अवैध धन की हेराफेरी करने में संलिप्त होने का आरोप है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, Þसेबी की निगरानी में 300 से अधिक कंपनियां हैं, जिनमें कई असूचीबद्ध संस्थाएं और इकाइयां भी शामिल हैं। इन पर कर चोरी और अन्य अनुचित कामों के लिए स्टॉक एक्सचेंज का दुरुपयोग करने का शक है। इसके अलावा बोर्ड निपटान की कार्यवाही में तेजी लाने और कठोर प्रवर्तन कार्रवाई की आवश्यकता है या नहीं इस पर फैसला लेने के लिए आंतरिक तंत्र को व्यवस्थित करने पर भी विचार करेगा। 

Advertising