कॉर्पोरेट ऋण में म्युचुअल फंड निवेश की निगरानी बढ़ाएगा सेबी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2015 - 01:59 PM (IST)

मुंबईः पूंजी एवं कमोडिटी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उद्योग जगत को निवेश एवं उसकी प्रक्रियाओं के प्रति सावधानी बरतने की सलाह देते हुए आज कहा कि नियामक कॉर्पोरेट ऋण में म्युचुअल फंड निवेश की निगरानी बढ़ाएगा। 

सेबी के अध्यक्ष यू.के. सिन्हा ने उद्योग संगठन फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा, "सेबी अगले कुछ महीनों में म्युचुअल फंड उत्पादों के वितरण के लिए नए नियम लाने की तैयारी कर रहा है। साथ ही वह रेटिंग प्रक्रियाओं के दौरान किसी का हित प्रभावित न/न हो, इसकी निगरानी भी करेगा।" 

सिन्हा का बयान ऐसे समय में आया है जब साख निर्धारक एजैंसियों द्वारा ऑटोमोबाइल कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी एमटेक ऑटो लिमिटेड की रेटिंग घटाने से अगस्त में जेपी मॉर्गन की भारतीय इकाई ने नुकसान उठाया। इसके बाद कॉर्पोरेट ऋण में परिसंपत्ति प्रबंधकों के निवेश को लेकर चिंता बढ़ी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News