सेबी ने कर चोरी मामले में 26 इकाइयों पर प्रतिबंध की पुष्टि की

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2016 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजार तंत्र के दुरुपयोग के जरिए कर चोरी तथा मनी लांड्रिंग से संबंधित मामले में 26 इकाइयों पर प्रतिबंध के अपने अंतरिम आदेश की पुष्टि की है। कई अन्य के खिलाफ व्यापक जांच जारी है।   

 

सेबी ने पिछले साल मई में अपने अंतरिम आदेश के जरिए पाइन एनिमेशन तथा 177 संबंधित इकाइयों को 420 करोड़ रुपए की कर चोरी मामले में प्रतिभूति बाजार में कारोबार से रोक लगा दी थी। इनमें ये 26 इकाइयां भी शामिल हैं। यह आदेश बंबई शेयर बाजार में मई, 2013 से जनवरी, 2015 के दौरान पाइन एनिमेशन के शेयर मूल्य तथा कारोबार मे आए जोरदार उछाल के बाद दिया था। अपने ताजा आदेश में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘पाइन एनिमेशन के मामले में नोटिस पाने वाली कम्पनियों के खिलाफ 8 मई, 2015 के अंतरिम आदेश को समाप्त करने या उसमें संशोधन करने की कोई वजह नहीं है।’’ इसी के साथ नियामक ने इन 26 इकाइयों के खिलाफ जारी अंतरिम आदेश की पुष्टि कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News