सेबी का पाश्र्वनाथ डेवलपर्स की फॉरेंसिक ऑडिट पर रोक लगाने से इंकार

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पाश्र्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड के फॉरेंसिक ऑडिट पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। कंपनी का नाम 331 ‘संदिग्ध मुखौटा कंपनियों’ की सूची में सामने आया है। अगस्त 2018 में सेबी ने एक अंतरिम आदेश पारित कर शेयर बाजारों को निर्देश दिया था कि वह कंपनी के कारोबार और वित्तीय लेखाजोखा में किसी तरह की भ्रामक या गलत जानकारी का पता लगाने के लिए स्वतंत्र लेखापरीक्षक नियुक्त कर फॉरेंसिक ऑडिट कराए।

यह ऑडिट वित्त वर्ष 2009-10, 2010-11 और 2011-12 के दौरान किए गए लेनदेन को लेकर किया जाना है साथ ही इसमें कंपनी के अहम प्रबंधकीय कार्मिकों, निदेशकों और प्रवर्तकों की भूमिका भी जांच की जानी है और लेखापरीक्षक को यह जांच भी करनी है कि इन तीन वित्तीय वर्षों के दौरान बहीखातों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी, गलत प्रविष्टियां अथवा अल्पांश शेयरधारकों के हितों के साथ समझौता तो नहीं किया गया है। इस अंतरिम आदेश पर कंपनी को नवंबर में अपना जवाब दाखिल करने का अवसर दिया गया। कंपनी के जवाब से असंतुष्ट रहने पर सेबी ने कंपनी के फारेंसिक ऑडिट पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News