सेबी ने कर्मभूमि को निवेशकों का धन 3 माह में लौटाने को कहा

Tuesday, Dec 01, 2015 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कर्मभूमि रियल एस्टेट और इसके निदेशकों से कहा है कि वह अवैध रूप से जुटाई गई धनराशि को 3 माह के भीतर निवेशकों को लौटा दे। सेबी ने इसके साथ ही कंपनी और इसके निदेशकों को 4 साल के लिए पूंजी बाजार में जाने से भी रोक लगा दी।   

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच में पाया गया कि कंपनी नियामकीय मंजूरी लिए बिना ही सामूहिक निवेश योजना चला रही थी। कंपनी निवेशकों से कृषि भूमि की खरीद फरोख्त योजना के तहत निवेशकों से धन जुटा रही थी।   

सेबी ने 30 नवंबर के अपने आदेश में कहा है, "कंपनी चूंकि बिना पंजीकरण के ही सामूहिक निवेश योजनाएं चला रही थी इसलिए उसे यह निर्देश देना जरूरी हो जाता है कि वह निवेशकों से जुटाया धन जरूरी ब्याज सहित लौटाए।"

Advertising